नवरात्रा से तीन दिवस पहले |
श्वेत धवल वस्त्रयुत हो
सोचा मैं भी जन्मदिवस मनाऊं||
मित्र किसी ने पूछा मुझसे
दिवस तो ऐसा हो जो सबको|
प्यारा लगे और याद रहे
रक्खो फरवरी या सितम्बर ||
जो पंडिताऊ से दूर रहे
केक वेक लाओ, काटो फिर उसको
याद रहे दिन नहीं, वो निशा रहे |
पार्टी सार्टी साथ करेंगे
पैग वेग भी कुछ साथ रहे ||
तन्मयता से सुनकर बातें
बोलूं क्या कुछ समझा नहीं |
बोला भाई मेरे सुन मिथिला मे
पूजा होती बस संस्कृति की||
तात मात से आशीष लेकर
गुरुजन का संबल पाकर |
अध्यवसाय मे सतत युक्त हो
अब सोचा मैं जन्मदिवस मनाऊं||
No comments:
Post a Comment